होली में त्वचा व बालों का इस तरह रखें ख्याल (Holi Tips for Skin and Hair) BY समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब//🌹🌹🌹🌹🙏🙏🌹🌹🌹🌹✍️
होली में त्वचा व बालों का इस तरह रखें ख्याल (Holi Tips for Skin and Hair) BY समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब// 🌹🌹🌹🌹🙏🙏🌹🌹🌹🌹✍️ वसन्त ऋतु में पड़ने वाला होली का त्योहार खुशियां, मस्ती व उत्साह लेकर आता है। होली का त्योहार रंग, गुलाल व पिचकारी के बिना अधूरा है। इस त्योहार में कुछ लोग रंग खेलने से ज्यादा रंग छुड़ाने को लेकर चिंता में रहते हैं। कुछ लोग तो इतने पक्के रंगों से होली खेलते हैं कि यह त्योहार खत्म होने के चार-पांच दिन के बाद भी नहीं छूटता है। कई लोगों को इन केमिकल युक्त रंगों से एलर्जी हो जाती है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप नीचे दिये गये कुछ होली टिप्स को अपनाएं। त्वचा व बालों की देखभाल के लिए होली टिप्स ( Holi Tips for Skin Care and Hair Care) अगर होली खेलने से पहले और बाद में कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो त्वचा और बालों को सिंथेटिक रंगों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। सिंथेटिक यानी केमिकल युक्त रंगों में लेड व माइका जैसे हानिकारक रसायन होते हैं। इसलिए, इन रंगों के इस्तेमाल से त्वचा में जलन व दर्द, बाल टूटना, एक्ने/मुंहासे होना, बालों व...